पंजाब विधानसभा में विधायक ने दी गाली
आआपा विधायक ने कांग्रेस विधायक पर लगाया चिट्टा बेचने का आरोप नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने मांगी माफी चंडीगढ़, 15 जुलाई (हि.स.)। पंजाब विधानसभा में मंगलवार को नशे के मुद्दे पर चर्चा के दौरान एक विधायक ने दूसरे विधायक को कथित तौर पर गाली देने की बा
पंजाब विधानसभा में विधायक ने दी गाली


आआपा विधायक ने कांग्रेस विधायक पर लगाया चिट्टा बेचने का आरोप

नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने मांगी माफी

चंडीगढ़, 15 जुलाई (हि.स.)। पंजाब विधानसभा में मंगलवार को नशे के मुद्दे पर चर्चा के दौरान एक विधायक ने दूसरे विधायक को कथित तौर पर गाली देने की बात सामने आई है। जिसे लेकर सदन में हंगामा हो गया। हालांकि जिस समय यह विवाद हुआ, उस समय कांग्रेस विधायक का माइक बंद था।

मंगलवार दाेपहर काे विधानसभा में नशे के मुद्दे पर चर्चा हाे रही थी। स्पीकर कुलतार सिंह संधवा की चेयर पर डिप्टी स्पीकर जयकिशन रोड़ी बैठे थे। इसी दौरान आम आदमी पार्टी के लुधियाना से विधायक मनविंदर ग्यासपुरा ने जालंधर नॉर्थ से कांग्रेस विधायक बावा हैनरी उर्फ अवतार हैनरी जूनियर के परिवार पर नशा बेचने के आरोप लगाया। इससे बावा हैनरी गुस्से में आ गए और उन्होंने आआपा के सदस्य ग्यासपुरा के लिए अपशब्द कह दिया। इतना सुनते ही सदन में हंगामा मच गया।

ग्यासपुरा ने डिप्टी स्पीकर को कहा कि अगर किसी उच्च जाति के विधायक को यहां गाली दी जाती तो आपने एक्शन ले लेना था। मगर, मैं संविधान की ताकत से विधायक बनकर आया हूं। आप मुझ जैसे दलितों के साथ इंसाफ नहीं कर सकते तो मैं चुप बैठ जाता हूं। इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि आपको गाली देने वाले पर कार्रवाई होगी। विधायक को नोटिस दिया जाएगा।

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने डिप्टी स्पीकर से कहा कि आप रिकॉर्डिंग चेक कर लें, किसने पहल की है। इसी दौरान स्पीकर कुलतार संधवां भी सदन में आ गए। विपक्षी दल नेता बाजवा ने उन्हें बताया कि आआपा के एक सदस्य ने पहले कांग्रेस विधायक पर चिट्टा बेचने का आरोप लगाया। हालांकि आगे से कांग्रेस विधायक ने भी उचित व्यवहार नहीं किया। सारा रिकॉर्ड चेक किया जाना चाहिए। स्पीकर ने बताया कि गाली दी गई है, लेकिन उस समय माइक बंद था।

स्पीकर ने सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर वह कोई प्रस्ताव लाना चाहते हैं तो ला सकते हैं। इस बीच प्रताप बाजवा ने खड़े होकर पार्टी विधायक की तरफ से माफी मांग ली। जिसके बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा