कानून के अनुसार मजीठिया को मिलेगी सजा, निजी रंजिश नहीं: मुख्यमंत्री
विधानसभा में नशा मुद्दे पर चर्चा पर जवाब दे रहे थे मुख्यमंत्री जेल में अब तकिया नहीं, कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी: मान चंडीगढ़, 15 जुलाई (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पटियाला जेल में बंद एक नेता सुविधाओं की मांग कर रहा है। उसे सुव
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा काे ट्वीट दिखाते हरपाल चीमा


विधानसभा में नशा मुद्दे पर चर्चा पर जवाब दे रहे थे मुख्यमंत्री

जेल में अब तकिया नहीं, कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी: मान

चंडीगढ़, 15 जुलाई (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पटियाला जेल में बंद एक नेता सुविधाओं की मांग कर रहा है। उसे सुविधा नहीं केवल सजा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मजीठिया को कानून के अनुसार उनके जुर्मों की सजा मिलेगी। वह किसी से भी निजी रंजिश नहीं रखते हैं।

मुख्यमंत्री मान मंगलवार को विधानसभा में नश के मुद्दे पर चर्चा के दाैरान अपनी बात रख रहे थे। इस मुद्दे पर कई बार कांग्रेस विधायकों तथा आम आदमी पार्टी विधायकों के बीच बहस हुई। स्पीकर को कई बार बचाव करना पड़ा। बहस के अंत में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बिक्रमजीत मजीठिया की गिरफ्तारी को सही बताते हुए कहा कि अब वह जेल में तकिया मांग रहे हैं। कोई तकिया नहीं मिलेगा। आपको कोई सुविधा नहीं मिलेंगी। अपनी आरेंज कैटेगरी की दुहाई दे रहे हैं। किसी को कोई सुविधा जेल में नहीं देंगे।

मान ने कहा कि सबसे पहले 13 अप्रैल 1913 को जनरल डायर को खाना खिलाने वाला परिवार कौन था, वह था मजीठिया परिवार। जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद खाना लिया गया। वहीं, कुछ समय बाद उसे अकाल तख्त साहब से माफी तक दिलवा दी। माफी देने वाले अकाली दल के जत्थेदार सिमरनजीत सिंह मान के नाना थे। मान इसके लिए माफी मांग चुके हैं। नशे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को चिट्टा (सफेद) रंग का काल कलंक लग गया है। जैसे सामान बेचने वाली कंपनियां चेन बनाती थी, वैसे नशा तस्करी चल रही है। यह चेन ऐसे बढ़ गई है कि हमारे बच्चे कांपते हुए मर रहे थे।

चीमा ने बाजवा को ड्रग तस्करों से मिला हुआ बताया

पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कांग्रेस के तीन सालों में अपनी सरकार के कार्यकाल में नशा तस्करों के खिलाफ किए गए काम की तुलना की। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार ने बड़े तस्करों पर एक्शन लिया, तो कांग्रेस नेताओं को दर्द होने लगा। जैसे आपने हमारे खिलाफ चंडीगढ़ में एफआईआर दर्ज करवाई है, ऐसे 36 केस दर्ज करवा लो। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बाजवा का ट्वीट पढक़र सदन में सुनाया। उन्होंने कहा कि ट्वीट में गनीव कौर (मजीठिया की पत्नी) का नाम नहीं लिखा है। चीमा ने कहा कि बाजवा साहब,आपका ट्वीट दिखाता है कि आप ड्रग तस्करों से मिले हुए हैं। यह लोगों की कचहरी है। आपने बिक्रम मजीठिया के बारे में जो कहा, आपको माफी मांगनी पड़ेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा