कन्नौज के 15 चौराहों पर आटो चालान की व्यवस्था शुरू
कन्नौज, 15 जुलाई (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मंगलवार काे आयोजित बैठक में कहा कि जिले के प्रमुख चैराहों पर आटोमैटिक चालान करने की व्यवस्था लागू की गयी है। उन्हाेंने बताया कि प्
कन्नौज के 15 चौराहों पर आटो चालान की व्यवस्था शुरू


कन्नौज, 15 जुलाई (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मंगलवार काे आयोजित बैठक में कहा कि जिले के प्रमुख चैराहों पर आटोमैटिक चालान करने की व्यवस्था लागू की गयी है।

उन्हाेंने बताया कि प्रथम चरण में यह व्यवस्था चालू करने के लिए जिले के 15 चाैराहाें पर आटोमैटिक चालान के लिए कैमरें लगाए गए हैं। जिन चाैराहाें पर कैमरें लगाए गए हैं उनमें पाल चौराहा, गोल कुंआ चौराहा, गोल कुंआ ओवरब्रिज साइड, रोडवेज बस स्टैण्ड, मकरंदनगर, जलालपुर पनवारा बाईपास, मंडी समिति अंडर ब्रिज, हरदोई मोड, पुलिस लाइन तिराहा, कसावा चौकी चौराहा गुरसहायगंज, मानपुर अन्डरपास कन्नौज, पूर्वी बाईपास छिबरामऊ, फंरूखाबाद तिराहा छिबरामऊ, ठठिया चौराहा तिर्वा तथा इन्दरगढ़ चौराहा तिर्वा शामिल है।

सीडीओ ने कहा कि स्पीड टेबल का प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए। एनएचएआई के समस्त अण्डर-पासों पर प्रकाश की व्यवस्था करा दी गयी हैं एवं साइन बोर्ड पर सुधारात्मक कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि अनधिकृत कट मांग के आधार पर बंद करने की कार्यवाही की जाए। चिन्हित ब्लॉक स्पॉट की क्रास चेकिंग कर अग्रिम कार्यवाही की जाए। विद्यालयों में मानक विहीन वाहनों की चेकिंग नियमित करायी जाए। पुलिस एवं परिवहन विभाग पहले आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें, पालन न करने पर चालान किया जाये।

बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी इज्या तिवारी, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खण्ड संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा