Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 15 जुलाई (हि.स.)। सरोवरनगरी में मानसूनी बारिश के बीच भूस्खलन और पेड़ों के गिरने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। सोमवार को जिला चिकित्सालय के गेट के पास एक पेड़ बिना बारिश व आंधी के टूट गया था। कुछ ऐसी ही घटना बीती रात बिड़ला रोड पर भी हुई है। यहां एक विशाल पेड़ धराशायी हो गया, जिससे सड़क किनारे खड़ी दो कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि यह घटना रात में हुई और उस समय मार्ग से कोई व्यक्ति नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेड़ गिरने की जानकारी मिलते ही स्थानीय सभासद जितेंद्र पांडे ने वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को सूचना दी। सूचना मिलते ही विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ को काटकर मार्ग से हटाया तथा यातायात सुचारु किया गया। इस दौरान सभासद रमेश प्रसाद सहित कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। घटना में आनंद सिंह बिष्ट व नारायण सिंह बोरा के वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी