Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के मिरहट्टी गांव के दो विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के बीच हुए विवाद को लेकर मंगलवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार वर्मा, बीडीओ संजीव कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय यादव टोला का भवन जर्जर होने पर माध्यमिक उच्च विद्यालय मिरहट्टी में ही दोनों विद्यालय को शिफ्ट करते हुए दो पाली में कार्य संचालन करने का निर्देश पदाधिकारियों द्वारा प्रधानाचार्य दयानंद दास को दिया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय यादव टोला का भवन जर्जर होने पर माध्यमिक विद्यालय मिरहट्टी में ही शिफ्ट कर दिया गया है। दो शिफ्टों में बच्चों का पठन-पाठन किया जाएगा। बहुत ही जल्द जर्जर भवन मरम्मती की जाएगी। इस दौरान जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास, मुखिया अशोक यादव, सदानंद यादव, जयमाला देवी, गणपति यादव, उदय यादव सहित ग्रामीण एवं शिक्षक और शिक्षिका मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर