शासनादेश के तहत वर्दी, जूते व छाते दिया जाए
पौड़ी गढ़वाल, 15 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड चुतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पौड़ी शाखा ने जिला अस्पताल में कार्यरत कक्षसेवकों, सफाई नायकों, वाहन चालकों को वर्दी, जूते व छाता देने की मांग की है। संघ ने अस्पताल
शासनादेश के तहत वर्दी, जूते व छाते दिया जाए


पौड़ी गढ़वाल, 15 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड चुतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पौड़ी शाखा ने जिला अस्पताल में कार्यरत कक्षसेवकों, सफाई नायकों, वाहन चालकों को वर्दी, जूते व छाता देने की मांग की है। संघ ने अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन देकर जल्द ही कक्षसेवकों, वाहन चालकों को वर्दी, जूते व छाता देने की मांग की है।

प्रमुख चिकत्सा अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में संघ के जनपद महामंत्री जसपाल सिंह ने कहा है कि पीपीपी मोड से हटने के बाद जिला अस्पताल में कार्यरत कक्षसेवक, सेविकाओं, सफाई नायकों और वाहन चालकों को वर्दी, जूता और छाता नहीं मिल पाए है जबकि शासनादेश के तहत इन सभी को ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन में वर्दी, जूता और छाता मिलना चाहिए। उन्होंने जल्द ही मांग पूरी करने की मांग उठाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह