स्कूटी चोरी मामले में दो गिरफ्तार
गुवाहाटी, 15 जुलाई (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने स्कूटी चोरी मामले में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बसिष्ठ पुलिस थाने की एक ईजीपीडी टीम ने खानापाड़ा में देखी गई एक चोरी की होंडा एक्टिवा (एएस-01ईक्यू-48
स्कूटी चोरी मामले में दो गिरफ्तार


गुवाहाटी, 15 जुलाई (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने स्कूटी चोरी मामले में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बसिष्ठ पुलिस थाने की एक ईजीपीडी टीम ने खानापाड़ा में देखी गई एक चोरी की होंडा एक्टिवा (एएस-01ईक्यू-4895) को जोराबाट चेकपॉइंट पर बरामद किया।

इस मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोरों की पहचान बिकी लिंगदोह (24) और डोनाल्ड बिनान (24) के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों चोर मेघालय के री-भोई जिले के नोंगपोह के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी