ट्रानिस्टिक्स डेटा टेक्नोलॉजीज कैप्टन्स कप 2025 में हिस्सा लेंगे भारत के शीर्ष मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी
कोलकाता, 15 जुलाई (हि.स.)। भारत के सबसे बड़े और सबसे रोमांचक मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट्स में से एक,चौथे कैप्टेन्स कप के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। यह टूर्नामेंट इस वर्ष 15 से 17 अगस्त के बीच कोलकाता के सिल्वर पॉइंट स्कूल में आयोजित होगा, जिसमें य
ट्रानिस्टिक्स डेटा टेक्नोलॉजीज कैप्टन्स कप 2025


कोलकाता, 15 जुलाई (हि.स.)। भारत के सबसे बड़े और सबसे रोमांचक मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट्स में से एक,चौथे कैप्टेन्स कप के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। यह टूर्नामेंट इस वर्ष 15 से 17 अगस्त के बीच कोलकाता के सिल्वर पॉइंट स्कूल में आयोजित होगा, जिसमें यूको बैंक गर्व से साझेदार है।

नेशनल कॉम्बैट स्पोर्ट्स फेडरेशन (एनसीएसएफ) द्वारा माइक्स मार्शल आर्ट्स के सहयोग से आयोजित इस आयोजन में देश के हर कोने से आए शीर्ष एथलीट्स अपने कौशल, रणनीति और जज्बे का जोरदार प्रदर्शन करेंगे। सैकड़ों उत्कृष्ट प्रतियोगियों के भारतभर से भाग लेने की उम्मीद के साथ 2025 संस्करण में क्योकुशिन कराटे, किकबॉक्सिंग, ब्राजीलियन जिउ-जित्सु और अन्य मुकाबलों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।

माइक्स मार्शल आर्ट्स के संस्थापक सेंसई मयूख बनर्जी ने एक बयान में कहा, “कैप्टेन्स कप केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि अनुशासन, साहस और खेल कौशल का उत्सव है। हम भारतभर के बेहतरीन फाइटर्स का कोलकाता में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और ‘सिटी ऑफ जॉय’ के लोगों को योद्धाओं की इस भावना में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।”

मुंबई और कोलकाता में पहले भी सफल आयोजन कर चुका कैप्टेन्स कप, देशभर से सैकड़ों फाइटर्स को आकर्षित करता आया है। यह टूर्नामेंट खेल कौशल, निष्पक्षता और अनुशासन, रणनीति और सहनशक्ति जैसे मार्शल आर्ट्स मूल्यों को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। इस संस्करण में भी समावेशिता (इन्क्लूसिविटी) पर विशेष जोर रहेगा, जिसमें कॉम्बैट स्पोर्ट्स में महिलाओं की भागीदारी को खास महत्व दिया गया है। महिलाओं और युवा एथलीट्स को सशक्त बनाकर, कैप्टेन्स कप सभी प्रतिभागियों के लिए एक सुरक्षित और सशक्त वातावरण बनाने का लक्ष्य रखता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे