ठाणे में पर्यटक बस टैक्सियों को 'जुर्माने' के लिए कतार में 1 लाख तक जुर्माना
मुंबई, 15जुलाई ( हि.स.) । ठाणे शहर में ऐप-आधारित पर्यटक टैक्सियों और ओला-उबर जैसी यात्री परिवहन सेवाओं का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है, लेकिन यह गंभीर सच्चाई सामने आई है कि कई वाहन चालक यातायात और लाइसेंसिंग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ठाणे क्षेत्रीय
Tourist bus, taxi queue for fine


मुंबई, 15जुलाई ( हि.स.) । ठाणे शहर में ऐप-आधारित पर्यटक टैक्सियों और ओला-उबर जैसी यात्री परिवहन सेवाओं का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है, लेकिन यह गंभीर सच्चाई सामने आई है कि कई वाहन चालक यातायात और लाइसेंसिंग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ठाणे क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने इस संबंध में सख्त कदम उठाए हैं। विभाग ने एक विशेष अभियान चलाकर 50 ओला-उबर टैक्सियों और बसों के खिलाफ कार्रवाई की और एक लाख तक का जुर्माना लगाया।

जैसे ही यह देखा गया कि यात्रियों को तत्काल सेवा प्रदान करने के नाम पर नियमों का उल्लंघन करने वाली टैक्सियाँ और बसें सड़कों पर खुलेआम घूम रही हैं, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हेमांगिनी पाटिल के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों, चौराहों और यातायात-संकुलित क्षेत्रों में वाहनों की कड़ी जाँच शुरू कर दी गई है।

घोड़बंदर रोड, तीन हाथ नाका, भिवंडी आदि स्थानों पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई चालकों के पास बुनियादी दस्तावेज़ नहीं थे, जबकि कुछ के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी। उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रोहित काटकर ने बताया कि यह भी पता चला है कि कुछ चालक परमिट का दुरुपयोग कर रहे हैं।

क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने निरीक्षण के दौरान पाई गई त्रुटियों पर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की है और सभी चालकों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है। इस अभियान से ठाणे में अवैध टैक्सी चालकों में हड़कंप मच गया है।

ठाणे में उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रोहित काटकर ने बताया कि परिवहन विभाग ने आम यात्रियों से वाहन सेवाओं का उपयोग करते समय अपने लाइसेंस और दस्तावेज़ों की जाँच करने की अपील की है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, भविष्य में अनधिकृत, अवैध और फर्जी सेवाएँ प्रदान करने वाले वाहनों के विरुद्ध विभाग की कार्रवाई और भी कड़ी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा