Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नालंदा, बिहारशरीफ 15 जुलाई (हि.स.)।
मेरा युवा भारत विभाग नालंदा ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) के तत्वाधान में तीन दिवसीय भावी युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभ रेसॉर्ट के हाल में दिनांक 13 से 15 जुलाई 2025 तक आयोजन किया गया।जिसमे ज़िले के विभिन्न प्रखंडों से 39 युवा प्रतिभागियों को चयन किया गया है।इस कार्यक्रम समारोह में मुख्यातिथि के रूप में डीएसपी ज्योति शंकर ने शिरकत की।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी दीक्षा मिश्रा ने बताया कि युवाओं में बेहतर कौशल एवं व्यक्तित्व विकास के निर्माण एवं विभिन्न विषयों जैसे वित्तीय साक्षरता युवा नेतृत्व संचार कौशल आदि पर युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस बूटकैंप का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत संदर्भ व्यक्ति के रूप में मुकेश कक्कर ऐडिएम भारतीय जीवन बिमा निगम अभिषेक अधिवक्ता पटना हाई कोर्ट एवं टीचिंग फैकल्टी आदित्य गौरव ने मौजूद सभी युवाओं को ग्रुप एक्टिविटीज सेशन युथ पार्लियामेंट आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अनेक विषयों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच सञ्चालन सुमंत कुमार द्वारा किया गया।इसी श्रृंखला में कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे