Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 15 जुलाई (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सोनीपत नगर निगम को पहली बार
मिनिस्ट्रियल अवार्ड मिलने की घोषणा ने शहरवासियों और निगम प्रशासन को गौरव की अनुभूति
कराई है। निगम अब राष्ट्रपति पुरस्कार पाने की दिशा में अग्रसर है, जिसके लिए प्रयास
अभी से शुरू हो गए हैं।
सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में
बताया कि यह सम्मान 17 जुलाई को दिल्ली में केन्द्रीय शहरी आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर
लाल खट्टर द्वारा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने निगम आयुक्त हर्षित कुमार, सह आयुक्त
मीतू धनखड़ और निगम कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि सर्वेक्षण 112 बिंदुओं पर
आधारित होता है, जिसमें टीम गहराई से मूल्यांकन करती है।
मेयर ने बताया कि सफाई व्यवस्था मजबूत करने हेतु ठेका एजेंसियों
पर 22 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया और 80 हजार टन पुराने कचरे का निपटान किया
गया। आयुक्त हर्षित कुमार ने घोषणा की कि पार्कों, बाजारों और गली-मोहल्लों में स्वच्छता
प्रतियोगिताएं चलाई जाएंगी और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। निगम क्षेत्र में वेस्ट
मटेरियल से पार्क बनाने और निस्तारण के लिए प्लांट स्थापित करने की योजना है।
सह आयुक्त मीतू धनखड़ ने बताया कि कचरे के डम्पिंग प्वाइंट
51 से घटाकर 20 कर दिए गए हैं। स्वंयसेवी संस्थाओं को जोड़ा जा रहा है और प्रमुख चौकों
की देखरेख शिक्षण संस्थानों को सौंपी जाएगी। सफाई निरीक्षक साहब सिंह व सतेंद्र दहिया
भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना