Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 15 जुलाई (हि.स.)। मूलतः मल्लीताल वैभरली कंपाउंड निवासी नगर पालिका कर्मी के 35 वर्षीय अविवाहित युवा पुत्र की कालाढुंगी के पास दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। इससे नगर में उनके आवासीय क्षेत्र के पास और नगर पालिका कर्मियों में शोक छा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका नैनीताल के सेवानिवृत्त कर्मचारी हीरा सिंह अधिकारी के इकलौते पुत्र नीरज अधिकारी कालाढूंगी में रह रहे थे। बीती रात लगभग साढ़े दस बजे नीरज अपनी मोटरसाइकिल से नयागांव से कालाढूंगी की ओर जा रहे थे।
इस दौरान नैनीताल तिराहे के पास उनकी मोटरसाइकिल रपट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें 108 आपातकालीन सेवा से कालाढूंगी के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी