Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उदयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक एटीएम कैश वैन से 1100 किलो चांदी बरामद होने का मामला सामने आया है। बरामद चांदी की अनुमानित बाजार कीमत करीब 11 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में इस मामले में तस्करी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके से वैन में सवार पांच युवकों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई गाड़ी ‘सीएमएस कनेक्टिंग कॉमर्स’ नामक कंपनी की है, जो देशभर में एटीएम में नकद लेन-देन की सेवाएं देती है। मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद से जयपुर की ओर जा रही इस वैन को गोगुंदा थाना क्षेत्र में दोपहर करीब 12 बजे रोका गया।
थानाधिकारी श्याम सिंह चारण के अनुसार गाड़ी पर संदेह तब हुआ जब उसके आगे कोई नंबर प्लेट नहीं थी, जबकि पीछे की ओर गुजरात का पंजीयन नंबर अंकित था। जब पुलिस ने वैन को रोका और उसमें सवार युवकों से पूछताछ की, तो वे सही जानकारी नहीं दे पाए।
पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वे अहमदाबाद से हिम्मतनगर होते हुए आ रहे हैं। लेकिन चूंकि इस रूट में गोगुंदा नहीं आता है, इसलिए पुलिस को संदेह हो गया। जब वैन की तलाशी ली गई तो उसमें से एक थैले में 1100 किलो चांदी बरामद हुई।
चांदी के साथ कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी वैधता की जांच की जा रही है। बरामदगी के बाद वैन सहित चांदी को जब्त कर लिया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। दोनों टीमें इस बात की जांच में जुटी हैं कि चांदी वैध रूप से परिवहन की जा रही थी या यह मामला टैक्स चोरी अथवा अवैध व्यापार से जुड़ा है। फिलहाल, पुलिस ने पांचों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की पूरी जानकारी सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
यह मामला इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है क्योंकि जिस गाड़ी को बैंकिंग और एटीएम नकद ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है, उसका उपयोग भारी मात्रा में कीमती धातु के परिवहन में किया गया। यह अब जांच का विषय है कि कंपनी इस पूरे मामले में किस हद तक संलिप्त है और बरामद चांदी किस उद्देश्य से जयपुर ले जाई जा रही थी। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मामला तस्करी से जुड़ा है या नहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता