डॉलर की तुलना में 18 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ रुपया
नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। डॉलर इंडेक्स की मजबूती के बावजूद स्टॉक मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा की गई लिवाली के कारण आज रुपया डॉलर की तुलना में मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 18
डॉलर के मुकाबले रुपये में 18 पैसे की मजबूती


नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। डॉलर इंडेक्स की मजबूती के बावजूद स्टॉक मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा की गई लिवाली के कारण आज रुपया डॉलर की तुलना में मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 18 पैसे उछल कर 85.81 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय मुद्रा 85.99 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी। रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ ही की थी।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त के साथ 85.96 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान कुछ समय के लिए डॉलर की मांग बढ़ने पर रुपया 85.97 रुपये के स्तर तक गिर गया था, लेकिन इसके बाद डॉलर की आवक बढ़ने पर रुपया 24 पैसे की रिकवरी करके 85.75 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में एक बार फिर डॉलर की मांग में तेजी आने के कारण रुपया ऊपरी स्तर से 6 पैसे फिसल कर 85.81 के स्तर पर बंद हुआ।

भारतीय मुद्रा रुपये ने आज डॉलर के साथ ही ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी मजबूती दिखाई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 48 पैसे की तेजी के साथ 115.46 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 22 पैसे की बढ़त के साथ 100.28 के स्तर पर पहुंचने में सफल रहा।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक