Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 15 जुलाई (हि.स.)। आशा फाउंडेशन नैनीताल के द्वारा पिछले तीन दिनों से जारी जागरूकता अभियान मंगलवार को भी जारी रहा।
आज संस्था के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में लगभग 300 छात्राओं व शिक्षिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें माहवारी, स्तन कैंसर, नारी सशक्तिकरण और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर संवाद किया गया तथा बालिकाओं को पर्यावरण के प्रति सजगता के साथ बालिकाओं को कपड़े से बने पुर्नउपयोगी पैड्स निःशुल्क वितरित किए गए।
फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि युवाओं को साथ लिए बिना कोई भी अभियान अधूरा है। छात्राओं को आंतरिक रूप से सशक्त बनने और समाज में फैली भ्रांतियों से सतर्क रहने की की आवश्यकता है। बताया कि संस्था अब तक 42 गांवों में 5000 से अधिक महिलाओं व बालिकाओं को कपड़े के पुर्नउपयोगी पैड वितरित कर चुकी है। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के अभिषेक भंडारी, हर्षवर्धन शाह, भावना जीना व प्रभा कुमारी तथा संस्था की मुन्नी तिवारी, नीलू एल्हंस, ईशा शाह, शगुन सलाल व बच्ची सिंह नेगी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ. नीलम ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता व शिक्षिकाओं ने टीम को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी