Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 15 जुलाई (हि.स.)। रांची के लालपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान सुजीत सिंह, संजीव कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, विकास कुमार उर्फ विक्की और सरवन गोप के रूप में हुई है। सभी आरोपित रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से 8.59 ग्राम ब्राउन शुगर, 60 हजार 50 रुपये नकद, सात मोबाइल फोन और तीन बाइक बरामद किये गये हैं।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी केवी रमण के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में पांच आरोपित को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई लखनऊ सैन्य खुफिया विभाग की ओर से रांची पुलिस के साथ साझा की गई विशेष इनपुट के बाद की गई। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, रांची पुलिस ने मोरहाबादी क्षेत्र के आसपास कई ठिकानों पर छापेमारी की और इन पांचों ड्रग तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे