Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
5 किमी से अधिक दूर स्कूल पढ़ने जाने वाले छात्रों को सरकार ने दी बड़ी सौगातहजारों छात्रों को मिलेगा छह हजार रुपये का परिवहन भत्ता हमीरपुर 15 जुलाई (हि.स.)। हमीरपुर समेत समूचे बुंदेलखंड में पांच किमी. से अधिक दूर स्कूल पढ़ने जाने वाले नौंवी क्लास से बारहवीं तक के बच्चों को पहली बार सरकार ने सालाना छह हजार रुपये का परिवहन भत्ता देने की तैयारी की है। शासन के निर्देश पर अब यहां जिला विद्यालय निरीक्षक बच्चों की सूची तैयार कराने में जुट गया है। डिपार्टमेंट के अधिकारी मानते हैं कि सरकार के इस फैसले के बाद ग्रामीण इलाकों के बच्चों का आगे की पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकेगा।
बुंदेलखंड में आजादी के छिहत्तर साल बाद पहली बार योगी सरकार ने नौंवी क्लास से लेकर बारहवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को बड़ी सौगात दी है। ग्रामीण इलाकों में घर से पांच किमी से अधिक की दूरी पर स्कूल होने के कारण हजारों बच्चे आगे की पढ़ाई छोड़कर घर बैठ जाते हैं। इसीलिए ग्रामीण इलाकों में आज भी चालीस फीसदी से ज्यादा छात्र और छात्राओं के सपने टूट जाते हैं। हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, ललितपुर और झांसी के अलावा आसपास के तमाम इलाकों में, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के संसाधनों की भारी कमी से गरीब परिवार की बेटियों की पढ़ाई बीच में बंद हो जाती है। समूचे बुंदेलखंड में शहर और ब्लाॅक स्तर पर तो बारहवीं क्लास की पढ़ाई के लिए बच्चों को सुविधाएं नसीब होती हैं लेकिन गांवों में ये सुविधाएं आज भी कहीं नहीं दिखाई देती हैं। पहली बार योगी सरकार ने गरीब परिवार के बच्चों को बारहवीं स्तर तक पढ़ाई जारी रखने के लिए बड़ा फैसला लिया है, जिससे अब ग्रामीण इलाकों के बच्चों को बड़ा लाभ मिलेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक महेश गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि योगी सरकार ने पहली बार नौंवी से लेकर कक्षा बारहवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परिवहन भत्ता दिए जाने की योजना शुरू की है। जिसे लेकर अब यहां तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बुंदेलखंड के सभी जिलों में पांच किमी से ज्यादा की दूरी वाले स्कूल जाने वाले छात्र और छात्राओं की संख्या करीब पन्द्रह हजार है जिन्हें पहली बार हर साल छह हजार रुपये का परिवहन भत्ता मिलेगा। डीआईओएस महेश गुप्ता ने बताया कि नौंवी से बारहवीं क्लास के विद्यार्थियों के अलावा पीएम श्री स्कूलों के बच्चों को परिवहन भत्ता दिया जाएगा। यह भत्ता छह हजार रुपये सलाना बच्चों के खाते में सीधे ट्रांसफर होगा। डीआईओएस ने बताया कि हमीरपुर जिले में पांच किमी से ज्यादा दूरी वाले स्कूलों के बच्चों की सूची तैयार कराई जा रही है। अभी तक एक हजार ढाई सौ से ज्यादा बच्चे चिन्हित किए गए है। इकतीस जुलाई तक बच्चों की सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। 31 जुलाई तक बच्चों की संख्या बढ़ने पर इसे सूची में एड किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा