Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-अण्डर 19 एवं अण्डर 14 बालिका वर्ग में चैम्पियन-दोनों टीमें राष्ट्रीय स्तर के सीबीएसई खेलों में करेगी प्रतिभागप्रयागराज, 15 जुलाई (हि.स.)। पतंजलि ऋषिकुल विद्यालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सनबीम स्कूल बाबतपुर वाराणसी में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-5 वॉलीबॉल टूर्नामेंट में अंडर 19 तथा अंडर 14 बालिका वर्ग में शानदार जीत दर्ज की। विद्यालय की दोनों टीमाें ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग में चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया। अब दोनों टीमें राष्ट्रीय स्तर के सीबीएसई खेलों में स्कूल और जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता 7 से 9 सितम्बर तक जागरण पब्लिक स्कूल, वाराणसी में आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सीबीएसई के कुल 20 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर 19 बालिका वर्ग में 16 टीमें तथा अंडर 14 बालिका वर्ग में 4 टीमों ने प्रतिभाग किया। एक तरफ जहां पतंजलि ऋषिकुल की अंडर-14 बालिका वर्ग की टीम ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में डॉ. सविता मेमोरियल, चंदौली को हराया और फाइनल में बीएनएस, वाराणसी पर अपना दबदबा बनाते हुए क्लस्टर चैम्पियन का खिताब जीता। वहीं दूसरी ओर ऋषिकुल की अंडर-19 गर्ल्स वॉलीबॉल टीम ने सेमीफाइनल में बीएनएस, वाराणसी को और फिर फाइनल में सनबीम, मुगलसराय को हराकर क्लस्टर चैम्पियन का खिताब भी जीता।
फाइनल मुकाबलों में टीमों ने जबरदस्त खेल प्रदर्शन दिखाते हुए निर्णायक स्कोर सेटों में प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराकर अंडर 19 बालिका वर्ग चैम्पियनशिप तथा अंडर 14 बालिका वर्ग चैम्पियनशिप अपने नाम कर प्रयागराज जिले का गौरव बढ़ाया और ऋषिकुल की खेल विरासत में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने 10 से 13 जुलाई तक प्रतियोगिता उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि हमारे विद्यालय की बालिका वॉलीबॉल टीमों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप अपने नाम की। यह उपलब्धि हमारी छात्राओं की कड़ी मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का प्रतिफल है। विद्यालय के प्रबंध समिति ने भी टीम के सभी सदस्यों, उनके प्रशिक्षकों तथा सहयोगी शिक्षकों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र