Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
एक गिरफ्तार, तीन दिन के पुलिस रिमांड परहिसार, 15 जुलाई (हि.स.)। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार काे बताया कि इस संबंध में हिसार निवासी एक महिला की शिकायत पर साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता ने बताया कि फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग से जुड़े एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के बाद उसे एक वेबसाइट के माध्यम से निवेश करने का झांसा दिया गया। शुरुआती लाभ दिखाकर आरोपी व्यक्तियों ने उसे और उसके परिचितों से कुल 30 लाख 63 हजार 145 की राशि विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा ली। बाद में अधिक लाभ, टैक्स और कमीशन के नाम पर अतिरिक्त पैसे की मांग की गई, और अंततः व्हाट्सएप ग्रुप डिलीट कर दिए गए।जांच के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला के लालपुर कलां निवासी मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता द्वारा ट्रांसफर की गई दो लाख सात हजार 500 की राशि उस बैंक खाते में भेजी गई थी, जिसे आरोपी मोहम्मद दानिश उपयोग कर रहा था और इसके बदले में वह कमीशन प्राप्त करता था। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर