खनन क्षेत्र में एआई पर राष्ट्रीय सम्‍मेलन 29 से
जोधपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से एमबीएम कॉलेज एवं विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन के सहयोग से खनन क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग, संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय समेलन का आयोज
jodhpur


जोधपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से एमबीएम कॉलेज एवं विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन के सहयोग से खनन क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग, संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय समेलन का आयोजन 29 जुलाई से किया जाएगा।

राष्ट्रीय समेलन के संरक्षक प्रो. सुशील भंडारी ने बताया कि यह समेलन भारत और राज्य सरकार की खनन तकनीकी आधुनिकीकरण एवं सतत खान एवं खनिज विकास की नीति के अनुसार आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य खनन उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स एवं स्वचालन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग व प्रभावों पर चर्चा करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश