सिविल लाइंस आवास पर गोपालन मंत्री ने की जनसुनवाई कर दिए समस्याओं का समाधान के निर्देश
जयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। पशुपालन,गोपालन,डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई की। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों ने सड़क, नाली, जल निकासी समेत अन्य जनसमस्याओं
सिविल लाइंस आवास पर गोपालन मंत्री ने की जनसुनवाई कर दिए समस्याओं का समाधान के निर्देश


सिविल लाइंस आवास पर गोपालन मंत्री ने की जनसुनवाई कर दिए समस्याओं का समाधान के निर्देश


जयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। पशुपालन,गोपालन,डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई की। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों ने सड़क, नाली, जल निकासी समेत अन्य जनसमस्याओं को लेकर मंत्री से मुलाकात की।

जनसुनवाई के दौरान मंत्री कुमावत ने गंभीरता से सभी शिकायतों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देते हुए समस्याओं के त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच हो रही इस जनसुनवाई में मंत्री ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता की बात सुनी और समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर नजर आईं।

उन्होंने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और हर स्तर पर उनका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। इस मौके पर विधायक जबर सिंह सांखला आसींद हुरडा,पूर्व जिला प्रमुख रामचंद्र सैन, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश