Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 15 जुलाई (हि.स.)।
सदर विधायक विजय कुमार खेमका ने गुलाबबाग कृषि उत्पादन बाजार समिति में चल रहे हैं निर्माण कार्य का निरिक्षण पूल निगम के कार्यपालक अभियंता टीम के साथ किया तथा मार्केटिंग यार्ड में व्यापारी, कृषक एवं मजदुरों से मिलकर उनकी कठिनाई को जाना ।
विधायक खेमका ने मौके पर पुल निगम के अधिकारी को सड़क मोटरेबल बनाने के साथ निर्माण कार्य पारदर्शिता एवं प्राकलन के अनुसार करने का शक्त निर्देश दिया । विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में गुलाबाबग मार्केट यार्ड में पहले चरण के कार्य में यार्ड की बाउंड्री वॉल, नाला सड़क तथा यार्ड का पीछला गेट का निर्माण हुआ है । जिससे ट्रकों का आवागमन सुगम हुआ ।
पुल निगम के अधिकारी ने विधायक को मार्केट यार्ड में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी । दूसरे चरण के कार्य में 218 दुकान बनकर तैयार है । वॉच टावर, 72 मीटर लंबा दो सेड, सड़क और नाला तैयार हुआ है । प्रशासनिक भवन, बैंक, डाकघर, गेस्ट हाउस का निर्माण हो रहा है । डीलक्स शौचालय, मजदूर सेड, मजदूर कैंटीन का निर्माण पूर्ण है । यार्ड में मछली बाजार, फल बाजार तथा 96 मीटर का शेड का निर्माण होना है । आलू प्याज पट्टी में काफी दुकानों का निर्माण भी अभी होना है ।
विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में किसान, मजदूर, व्यवसायी, कर्मचारी सभी का ख्याल रखा गया है । गुलाबबाग मार्केट यार्ड राष्ट्रीय मंडी है जो फूड ग्रेन का हब है तथा यहां से हजारों लोग जुड़े हुए है । विधायक ने पूल निगम के अधिकारी को शीघ्र काम पूरा करने को कहा ताकि दुकानों का आवंटन एवं पुराने दुकानदार को नए बने हुए भवन में शिफ्ट किया जा सके । विधायक ने कहा किसान, श्रमिक, व्यवसायी को कोई कठिनाई नहीं हो इस दिशा में मेरा प्रयास सदैव है । विधायक के साथ विजय मांझी, जय किशन साह, पवन सहनी, पप्पू कामती, रुपेश शर्मा सहित स्थानीय व्यवसायीगण उपस्थित है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह