Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 15 जुलाई (हि.स.)।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा का आयोजन बीते 29 मई को प्रदेश भर में स्थापित 87 परीक्षा केंद्रों में किया गया था।
बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि डीएलएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सत्र 2025-2027 की परीक्षा हेतु कुल 15609 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से कुल 14352 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया तथा 3203 अभ्यार्थी परीक्षा में उतीर्ण घोषित हुए है जबकी 1257 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। अस्थाई उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के सम्बन्ध में परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने उपरांत अन्तिम उत्तर कुन्जी के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार कर घोषित किया गया है।
स्पोटर्स सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन काउंसलिंग 21-22 जुलाई को
बोर्ड सचिव ने बताया कि डीएलएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पास करने वाले खिलाड़ियों की स्पोटर्स सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन काउंसलिंग 21 व 22 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में प्रात: 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसके लिए अभ्यार्थी मूल दस्तावेजों सहित अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस सम्बध में रोल नम्बर सहित अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।
वेबसाइट पर जारी होंगी काउंसलिंग तिथियां
बोर्ड सचिव ने बताया कि डीएलएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सत्र 2025-2027 हेतु सीटों के आवंटन से सम्बन्धित प्रक्रिया व काउंसलिंग की तिथियां, अंतिम मेरिट सूची सहित अलग से बोर्ड की बेवसाइट जारी की जाएगी। परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यार्थी दूरभाष नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया