Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 15 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिले में देहरा पुलिस ने मंगलवार को एक नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड कर बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की हैं। इस फैक्ट्री से देश भर में नकली दवाई की सप्लाई की जाती थी, जिसमें से सबसे ज्यादा पंजाब में सप्लाई होती थी। मामले में देहरा पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टेरेस में स्थित क्यूरेक्स फार्मा पर रेड की। यह कार्रवाई एक दवा कंपनी की शिकायत पर की गई। कंपनी ने 'कामराज कैप्सूल' के कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था।
एसपी देहरा मयंक चौधरी के अनुसा, रेड एसएचओ संसारपुर टेरेस के नेतृत्व में की गई। इस दौरान ड्रग विभाग, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस टीम मौजूद थी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सामान जब्त किया। इसमें 11 किलो प्रिंटिंग फॉइल, 36.725 किलो एल्युमिनियम फॉइल, 2 कटर और फ्रेम डाई शामिल हैं।
इसके अलावा 2 सीलिंग प्लेट्स, 5 गाइड प्लेट्स, 6.205 किलो खाली कैप्सूल, 214 भरी हुई कैप्सूल और 6 पैक्ड कैप्सूल भी बरामद किए गए। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 61(2) और कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 63 के तहत मामला दर्ज किया है।
उधर जिला पुलिस देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने लोगों से नकली दवाओं से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को देने की अपील की है। पुलिस ने क्षेत्र में नकली दवाओं के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया