ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद मंडी ने सराज में पहुंचाई आपदा राहत
मंडी, 15 जुलाई (हि.स.)। ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद हिमाचल प्रदेश की जिला मंडी के कार्यकारिणी की सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष अशोक अवस्थी एवं जिलाध्यक्ष आरएस राणा की अगुवाई मेंवरिष्ठ नागरिकों और दानियों के सहयोग से आपदा ग्रस्त सराज क्षेत्र के
राहत सामग्री के साथ सराज पहुंचे ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद मंडी के सदस्य।


मंडी, 15 जुलाई (हि.स.)। ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद हिमाचल प्रदेश की जिला मंडी के कार्यकारिणी की सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष अशोक अवस्थी एवं जिलाध्यक्ष आरएस राणा की अगुवाई मेंवरिष्ठ नागरिकों और दानियों के सहयोग से आपदा ग्रस्त सराज क्षेत्र के भाई और बहनों की सहायता के लिए चार गाड़ियां के माध्यम से आपदा सामग्री को प्रभावित गांव में वितरित किया।

जिलाध्यक्ष आर .एस. राणा ने बताया कि इन गाड़ियों को मांडव चैरिटेबल के संस्थापक एडवोकेट एम.एल. शर्मा ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया और आभार व्यक्त किया कि वरिष्ठ नागरिक उम्र के इस पड़ाव पर प्रभावित क्षेत्र के गांव में जाकर सामग्री वितरण करने के अभियान से जुड़े हैं। इस आपदा सामग्री मौजूद 40 सोलर लाइट्स, 50 नई बैडिंग, 50 मैट्ट्रेसेस ,50 कंबल, 50 बेड शीट्स, 50 पिलोज , 10 पुरानी बैडिंग्स , 50 स्कूल बैग हर बैग में 10 कापियां, ज्योमेट्री बॉक्स, दो पेन पेंसिल, गर्म कपड़े, जैकेट्स, लेडीज, जेंट्स और बच्चों के कपड़ों के बैग, राशन, बर्तन तथा जूते आदि को सुरह, डेजी, धूनाली और पांडव शीला आदि गांव में वितरित किया। प्रदेशाध्यक्ष ने वरिष्ठ नागरिकों और अन्य संस्थाएं पतंजलि किसान सेवा समिति, दुर्गा शक्ति महिला मंडल जेल रोड़ और समस्त दानियों का धन्यवाद किया। क्योंकि इन सबके सहयोग से यह संभव हो पाया और साथ ही सभी से अपील की है कि आपदाग्रस्त इलाकों की आवश्यकता के अनुसार सहयोग देने के अभियान में किसी न किसी रूप में अवश्य जुड़े।

प्रदेशाध्यक्ष ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में सामग्री वितरण में जुड़े हुए सभी कार्यकारिणी सदस्यों विशेष रूप से सदर अध्यक्ष उमेश शर्मा, रुप चंद शर्मा अध्यक्ष नेर चौक इकाई, राम सिंह गुलेरिया अध्यक्ष गुटकर इकाई, हेम सिंह ठाकुर अध्यक्ष गोहर इकाई, कार्यकारिणी सदस्य चमन लाल शर्मा, राजिंदर गुलेरिया, तोताराम तथा धर्मचंद का धन्यवाद किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा