देश का निर्यात जून में 35.14 अरब डॉलर पर स्थिर, व्यापार घाटा 18.78 अरब डॉलर
नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स)। देश का वस्‍तु का निर्यात जून महीने में 35.14 अरब डॉलर पर लगभग स्थिर रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 35.16 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, आयात 3.71 फीसदी घटकर 53.92 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल 56 अरब डॉलर रहा था। वहीं, व्यापार
निर्यात के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स)। देश का वस्‍तु का निर्यात जून महीने में 35.14 अरब डॉलर पर लगभग स्थिर रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 35.16 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, आयात 3.71 फीसदी घटकर 53.92 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल 56 अरब डॉलर रहा था। वहीं, व्यापार घाटा 18.78 अरब डॉलर रहा।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जून में भारत का व्यापार घाटा घटकर 18.78 अरब डॉलर रह गया, जो मई में 21.88 अरब डॉलर रहा था। आंकड़ों के मुताबिक व्यापारिक निर्यात जून में लगभग स्थिर 35.14 अरब डॉलर रहा है, जबकि पिछले साल जून में 35.16 अरब डॉलर था। इस दौरान आयात 3.71 फीसदी घटकर 53.92 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले 56 अरब डॉलर था।

मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक सेवा क्षेत्र में भारत ने जून महीने में 15.62 अरब डॉलर का अनुमानित अधिशेष दर्ज किया है, जिसमें सेवा निर्यात 32.84 अरब डॉलर तथा आयात 17.58 अरब डॉलर रहा है। वहीं, जून में वस्तुओं और सेवाओं का संयुक्त निर्यात 67.98 अरब डॉलर रहा, जबकि संयुक्त आयात 71.50 अरब डॉलर रहा, जिसके परिणामस्वरूप जून माह के लिए शुद्ध व्यापार घाटा 3.51 अरब डॉलर रहा।

वाणिज्‍य मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान निर्यात 1.92 फीसदी बढ़कर 112.17 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि आयात 4.24 फीसदी बढ़कर 179.44 अरब डॉलर रहा। अप्रैल-जून के दौरान संचयी निर्यात (वस्तुएं और सेवाएं) 210.31 अरब यूएस डॉलर रहने का अनुमान है, जबकि अप्रैल-जून 2024 में यह 198.52 अरब अमेरिकी डॉलर था, जो 5.94 फीसदी की अनुमानित वृद्धि है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर