सह मालिक और ब्रांड एंबेसडर के रूप में भारतीय गोल्फ प्रीमियर लीग से जुड़े युवराज सिंह
नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। क्रिकेट के दिग्गज और गोल्फ प्रेमी युवराज सिंह अब भारतीय गोल्फ प्रीमियर लीग (आईजीपीएल) से बतौर सह-मालिक और ब्रांड एंबेसडर जुड़ गए हैं। लीग के लॉन्च के कुछ ही दिनों के भीतर आईजीपीएल ने 30 से अधिक पेशेवर गोल्फरों को अपने टूर
(बाएं से दाएं) विभूति भूषण,गजेंद्र सिंह शेखावत और मनसुख मंडाविया (केन्द्रीय खेल मंत्री) व अन्य


नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। क्रिकेट के दिग्गज और गोल्फ प्रेमी युवराज सिंह अब भारतीय गोल्फ प्रीमियर लीग (आईजीपीएल) से बतौर सह-मालिक और ब्रांड एंबेसडर जुड़ गए हैं। लीग के लॉन्च के कुछ ही दिनों के भीतर आईजीपीएल ने 30 से अधिक पेशेवर गोल्फरों को अपने टूर और लीग इवेंट्स के लिए अनुबंधित कर लिया है, जो इस नई पहल की व्यापकता और गंभीरता को दर्शाता है।

गोल्फ को भारत में मुख्यधारा में लाने और इसकी बुनियाद को मज़बूत करने के उद्देश्य से, आईजीपीएल ने इंडियन गोल्फ यूनियन (आईजीयू) के साथ एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी उभरती प्रतिभाओं को संवारने और भारत की ओलंपिक गोल्फ महत्वाकांक्षाओं के लिए एक मज़बूत मंच तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम है।

युवराज सिंह ने अपने जुड़ाव को लेकर कहा, “आईजीपीएल का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व और उत्साह की बात है। गोल्फ एक अद्भुत खेल है, लेकिन भारत में अभी भी सीमित दर्शक वर्ग तक सीमित है। तेज़-तर्रार और नए प्रारूप के साथ इसे व्यापक दर्शकों तक ले जाया जा सकता है। यह लीग भारतीय गोल्फरों को निखारने और उन्हें अधिक अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि आईजीपीएल न केवल गोल्फ को लोकप्रिय बनाएगा, बल्कि खिलाड़ियों को बेहतर मंच और प्रतिस्पर्धा का अनुभव भी देगा।”

आईजीपीएल के सीईओ उत्तम सिंह मुंडी ने लीग की अंतरराष्ट्रीय योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा, “आईजीपीएल सिर्फ भारत की लीग नहीं है, बल्कि यह दुनिया के लिए भारत का उपहार है। पहले ही साल में हम अपने टूर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे, ताकि भारतीय खिलाड़ियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा का मौका मिले और दुनिया के गोल्फर्स भारत की उभरती गोल्फ संस्कृति को करीब से देख सकें।”

समावेशी खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में आईजीपीएल ने वुमेन्स गोल्फ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ भी साझेदारी की है। इसका उद्देश्य महिला गोल्फ को बेहतर मंच प्रदान करना और महिला एथलीटों को अधिक दृश्यता देना है।

आईजीपीएल देश का पहला पेशेवर गोल्फ लीग टूर्नामेंट होगा, जहां पुरुष और महिलाएं एक साथ, एक ही मंच पर फ्रेंचाइज़ी टीमों और क्षेत्रीय सर्किट्स के माध्यम से प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह एकीकृत प्रारूप भारत में गोल्फ की धारणा को ही बदल देगा और समावेशी उत्कृष्टता तथा एथलीट सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा। लीग का पहला संस्करण सितंबर से दिसंबर 2025 के बीच आयोजित होगा, जिसमें आईजीपीएल टूर विभिन्न शहरों में खेला जाएगा। इससे न केवल देश भर में गोल्फ के प्रति रुचि बढ़ेगी, बल्कि उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अनुभव भी मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे