Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स)। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के अध्यक्ष एस. महेंद्र देव ने मंगलवार को कहा कि भू-राजनीतिक तनाव और व्यापार नीति से जुड़ी अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि घरेलू विकास को कम मुद्रास्फीति से गति मिलेगी, जो अच्छे मानसून और सौम्य ब्याज दर व्यवस्था के कारण होगी, जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से लगातार तीन बार ब्याज दरों में कटौती से प्रेरित है। उन्होंने कहा, वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद वित्त वर्ष 2026 में 6.5 फीसदी की जीडीपी वृद्धि दर संभव है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक ने अनिश्चित वैश्विक परिवेश और उच्च व्यापार तनाव का हवाला देते हुए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के विकास दर के अपने अनुमानों को घटाकर क्रमशः 6.2 फीसदी और 6.3 फीसदी कर दिया है।
वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में भी भारतीय अर्थव्यवस्था के पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में 6.5 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ के अनुसार बढ़ने का अनुमान जताया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर