सीडीओ ने समलौंण को बताया प्रेरणादायक पहल
पौड़ी गढ़वाल, 15 जुलाई (हि.स.)। विकास खंड पौड़ी के पट्टी पैडुलस्यू॑ के ग्राम कमेड़ा में समळौ॑ण आन्दोलन की 25वीं वर्षगांठ पर समळौ॑ण वन में अमरूद, सन्तरा, आंवला आदि के विभिन्न प्रजातियों के 32 समलौण पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश
सीडीओ ने समलौंण को बताया प्रेरणादायक पहल


पौड़ी गढ़वाल, 15 जुलाई (हि.स.)। विकास खंड पौड़ी के पट्टी पैडुलस्यू॑ के ग्राम कमेड़ा में समळौ॑ण आन्दोलन की 25वीं वर्षगांठ पर समळौ॑ण वन में अमरूद, सन्तरा, आंवला आदि के विभिन्न प्रजातियों के 32 समलौण पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री गिरीश गुणवन्त ने कहा कि समलौण अपने आप में गढ़वाली भाषा का शब्द होने के साथ साथ दिल से जुड़ने वाली पहल है, जिसमें जीवन के हर संस्कारों को समलौण पौधारोपण कर याद किया जाना प्रेरणाप्रद है। उन्होंने वृक्षों के प्रति सबको जागरूक होने और उनका संरक्षण पर बल दिया, उन्होंने ढाई दशक से निरन्तर कार्य कर रही सामाजिक संस्था समलौण के संस्थापक एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी, और जनपद से लेकर सम्पूर्ण राज्य में चल रहे समलौण कार्यक्रम की जमकर सराहना की,कार्यक्रम के संयोजक एवं समलौण आन्दोलन की राज्य संयोजिका एवं वन पंचायत सरपंच कमेड़ा की सावित्री देवी ममगाईं ने कहा पेड़ों के प्रति प्रेरणा मुझे आन्दोलन के संस्थापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल से मिली, जिनके सहयोग से हमारे गांव में 30 जुलाई 2022 को वृक्ष संरक्षण दिवस के अवसर पर 180विमिन्न प्रजातियों के फलदार समलौण पौधों का रोपण एक रीति रिवाज एवं परंपरा के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम राखी जुयाल, वन क्षेत्राधिकारी सिविल सोयम पौड़ी भूपेन्द्र सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण पत्रकार जगमोहन सिंह डांगी, वन दरोगा बी एस रावत,परविन्द्र रावत आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह