Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 15 जुलाई (हि.स.)। गोहाना के सिकंदरपुर माजरा गांव में अवैध गैस सिलेंडर कारोबार
का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते इस बड़े अपराध का पर्दाफाश
किया गया। गोहाना के सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
मंगलवार को गोहाना एसीपी ऋषि कांत ने बताया कि गोहाना सदर
थाना प्रभारी दल सिंह के साथ एसए विकास और एसए मंजीत ने पूरी टीम के साथ सिकंदरपुर माजरा
गांव में एक घर में की सोमवार की शाम को छापा मारकर अवैध रूप से जमा किए गए 54 गैस
सिलेंडर जब्त किए। इनमें 13 सिलेंडर 40 किलो, 40 सिलेंडर 14 किलो और 1 सिलेंडर
5 किलो का पाया गया।
छापे के दौरान पुलिस ने मौके से एक ऑटो, 100 सिलेंडर सील,
एक गैस चूल्हा और एक चाबी भी बरामद की। आरोपी नरेश उसी गांव का निवासी है। उसको मौके
से गिरफ़्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि वह बड़े सिलेंडरों से गैस भरकर
छोटे सिलेंडरों में अवैध रूप से बेचने का काम करता था। उसके पास से कोई वैध दस्तावेज़
या अनुमति पत्र नहीं मिला। यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों
के लिए चेतावनी है, बल्कि आमजन की सुरक्षा की दिशा में भी एक बड़ा कदम मानी जा रही
है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त ममता सिंह के निर्देश में की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ
ममाला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना