Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 15 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा बरयारा ने जिला मंडी के तहत आने वाले एक पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया है। जानकारी के अनुसार, केसर सिंह 50 वर्ष, जो गांव बड़गांव कसान, तहसील मंडी, जिला मंडी के निवासी थे, की मृत्यु 28 जनवरी 2025 को पहाड़ से फिसलकर सड़क में गिर जाने के कारण हो गई थी। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा बरयारा ने इंद्रा देवी पत्नि केसर सिंह के खाते में 2 लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया। केसर सिंह ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 20 रुपये का बीमा करवाया था, जिसका लाभ अब उनके परिवार को मिला है।
एक अन्य मामले में शेर सिंह (66 वर्ष) जो गांव बीर, तहसील मंडी, जिला मंडी के निवासी थे, की मृत्यु 05 नवंबर 2024 को बकरी चराते समय पहाड़ से फिसलकर गिर जाने के कारण हो गई थी। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा बरयारा ने सूती देवी पत्नि शेर सिंह के खाते में 2 लाख रुपए की बीमा राशि का भुगतान किया। शेर सिंह ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 20 रुपये का बीमा करवाया था, जिसका लाभ अब उनके परिवार को मिला है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संदीप कुमार के साथ उनके सहकर्मी अमन उपस्थित थे। शाखा बरयारा ने इस पहल से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करने का प्रयास किया है और साथ ही सभी खाताधारकों से अनुरोध किया है कि वे बैंक में आकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा