गिरिराज सिंह ने जापानी वस्त्र उद्योग के अग्रिम व्यक्तियों के साथ बैठकें कीं
नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स)। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने जापान की आधिकारिक यात्रा के दौरान विश्व की अग्रणी परिधान खुदरा कंपनियों में से एक, फास्ट रिटेलिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तदाशी यानाई के साथ बैठक की
टोक्‍यो में भारत-जापान संबंधों तथा कपड़ा क्षेत्र में अवसरों पर चर्चा करते गिरिराज सिंह


नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स)। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने जापान की आधिकारिक यात्रा के दौरान विश्व की अग्रणी परिधान खुदरा कंपनियों में से एक, फास्ट रिटेलिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तदाशी यानाई के साथ बैठक की। जिसमें भारत में फास्ट रिटेलिंग के सोर्सिंग, विनिर्माण और खुदरा प्रचालनों के विस्तार पर चर्चा हुई।

कपड़ा मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में बताया क‍ि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने 14 जुलाई को टोक्यो की अपनी आधिकारिक यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके की, जिसमें उन्होंने गांधीजी के सत्य, अहिंसा और करुणा के आदर्शों की स्थायी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्‍होंने टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास का दौरा किया और भारत-जापान संबंधों तथा कपड़ा क्षेत्र में अवसरों पर राजदूत सिबी जॉर्ज द्वारा आयोजित प्रेस ब्रीफिंग की अध्यक्षता की।

मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि गिरिराज सिंह ने प्रमुख कपड़ा व्यापार और ओईएम कंपनी स्टाइलम कंपनी लिमिटेड की नेतृत्व टीम से भी मुलाकात की और उन्हें पीएम मित्र पार्क और अन्य सरकारी पहलों के माध्यम से भारत के साथ अपने जुड़ाव को बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सिंह ने डाइसो इंडस्ट्रीज के निदेशकों से मुलाकात की, जिन्होंने भारत में 200 स्टोर खोलने और सूती उत्पादों के निर्माण की योजना की घोषणा की। मंत्री ने उन्हें भारत के कपड़ा बुनियादी ढांचे और प्रोत्साहनों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

दिन का समापन गिरिराज सिंह द्वारा प्रमुख जापानी कपड़ा और परिधान कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ एक संवादात्मक गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता के साथ हुआ, जिसमें तकनीकी वस्त्र, रेशा उत्पादन और कपड़ा मशीनरी में निवेश को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान राजदूत सिबी जॉर्ज ने उद्घाटन भाषण दिया और वस्त्र मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रोहित कंसल ने इस क्षेत्र में प्रमुख सरकारी नीतियों और उभरते अवसरों पर प्रस्तुति दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर