विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम
अररिया,15 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर रेलवे सुरक्षा बल एनएफ रेलवे कटिहार मंडल एवं जागरण कल्याण भारती की ओर से मंगलवार को विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर 15 जुलाई से 30 जुलाई तक मनाया जाने वाला जागरूकता कार्यक्र
अररिया फोटो:स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मंचासिन अतिथि


अररिया,15 जुलाई(हि.स.)।

फारबिसगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर रेलवे सुरक्षा बल एनएफ रेलवे कटिहार मंडल एवं जागरण कल्याण भारती की ओर से मंगलवार को विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर 15 जुलाई से 30 जुलाई तक मनाया जाने वाला जागरूकता कार्यक्रम के तहत यात्रियों को मानव व्यापार को लेकर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक मनोज झा ने किया।जबकि संचालन जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने किया।मुख्य अतिथि के तौर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शंभू रजक, आरपीएफ पूर्णिया के निरीक्षक मो.शोएब अली खान,सीपीओ बबलू कुमार पाल ,आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह मौजूद थे।

मौके पर मौजूद जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शंभू रजक ने बताया कि बच्चों का भविष्य हम सबों के हाथ में है और हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें सुरक्षित,स्वस्थ और खुशहाल रखे।उन्होंने बाल श्रम,बाल विवाह और बाल तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर मो.शोएब आलम खान ने कहा कि 18 वर्ष से एकं उम्र के प्रत्येक बच्चों को समान अधिकार प्रदान करता है।वैश्विक कानूनी ढांचा बताते हुए बच्चों को जीवन,विकास,सुरक्षा और भागीदारी के अधिकार पर चर्चा की।रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बच्चों को सुरक्षित वातावरण देने को सामाजिक जिम्मेदारी बताया और बच्चों को शोषण,दुर्व्यवहार,उपेक्षा और हिंसा से सुरक्षित रखने पर बल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर