पांच मंजिला अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट में लगी आग
आग लगने से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में मचा हड़कंप, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम, अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोगों को निकाला सकुशल बाहर, वही दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू, प्रथम दृष्टिया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा आग लगने का
पांच मंजिला अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट में लगी आग


जयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार को एक पांच मंजिला अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर मानसरोवर फायर स्टेशन से पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आग से करीब 10 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टिया शॉर्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

अग्निशमन अधिकारी दिवांग यादव ने बताया कि मानसरोवर थाना इलाके के मांग्यावास की इंजीनियर कॉलोनी स्थित पांच मंजिला श्री श्याम हाइट्स अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल फ्लैट में आग लगी थी। यह फ्लैट रश्मी देवी का है जो अपने परिवार के साथ बाहर गई हुई थी। मंगलवार सुबह अचानक बंद फ्लैट से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते फ्लैट से आग की भीषण लपटे उठते दिखाई दी। फ्लैट से आग की भीषण लपटे उठते देखकर अपार्टमेंट में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आग की दहशत से घिरे परिवार अपने-अपने फ्लैट छोड़कर अपार्टमेंट से बाहर आ गए। वहीं आग लगने की सूचना पर मानसरोवर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग की भीषण लपटों के चलते पास ही रहने वाले सरिता जैन और मनीष शर्मा के फ्लैट भी चपेट में आ गए। उनके फ्लैट की दीवारें आग से तड़क गई। इसके साथ ही आग की चपेट में आने से सामान जलने से उनका भी काफी नुकसान हो गया। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग से फ्लैट में करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश