Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 15 जुलाई (हि.स.)। अवैध पार्सल का डर दिखाकर 25 लाख से ज्यादा की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-80 निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके पास एक कॉल आया, जिसमें ठग ने खुद को कथित कस्टम अधिकारी बताया और शिकायतकर्ता को कहा कि उसके नाम से एक पार्सल मलेशिया जा रहा है, जिसमें 16 फर्जी पासपोर्ट , 140 ग्राम एमडीएमए तथा 58 एटीएम कार्ड हैं। इस पर शिकायतकर्ता ने ऐसा कोई पार्सल नहीं भेजने की बात कही, जिसके बाद ठग ने उसकी बात एक कथित सीबीआई अधिकारी से करवाई। जिसने वैरिफिकेशन के लिए शिकायतकर्ता का आधार कार्ड नंबर व फोटो लिया और पार्सल उसी का होने की बात कही। साथ ही कहा कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है। अगर वह इस मामले को यहीं खत्म करना चाहता है तो वो अपने उच्च अधिकारी से बात करवा सकते हैं। जिसके बाद ठगों ने व्हाट्सएप विडियो कॉल के जरिये उसकी बात कथित उच्च अधिकारी से करवाई। जिसने उसे गिरफ्तारी का डर दिया तथा मामले को खत्म करने के लिए 25 लाख 40 हजार रुपए की मांग की। गिरफ्तारी के डर से शिकायतकर्ता ने ठगों के द्वारा बताये गये खाता में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि प्रकाश भाई निवासी अहमदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया की आरोपी एक प्राईवेट कंपनी में काम करता है तथा आगम भाई शाह (खाताधारक) का खाता लेकर आगे किसी को दे दिया था। आगम भाई शाह को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। खाते में ठगी के कुल 5 लाख रुपये आए थे। आरोपी को अदालत में पेश कर पुछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर