बत्‍तीस बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर जेडीए ने फिर चलाया बुलडोजर
दुर्गापुरा से महारानी फार्म तक रोड सीमा से हटाए अतिक्रमण
जेडीए


जयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को जोन-13 में 32 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। इसके अलावा जेडीए ने निगम के साथ सयुक्त अभियान चलाकर सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए गए।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-4 में स्थित दुर्गापुरा से महारानी फार्म तक रोड सीमा पर करीब 40 स्थानों पर और जोन-5 में स्थित गोपालपुरा बाइपास, टी एन मि़श्रा मार्ग से श्याम नगर तक रोड सीमा पर करीब 50 स्थानों पर लगाए गए थडियां, ठेलें, टीनशेेड, तिरपाल, बांस-तम्बू, टेबल, कुर्सियां, काउण्टर, होर्डिंग, साईन बोर्ड इत्यादि अतिक्रमणों को यातायात पुलिस व नगर निगम ग्रेटर के साथ सामूहिक अभियान चलाकर हटवाया गया। जोन-10 में स्थित ग्राम भटेसरी के खसरा नंबर 33 जेडीए की हेरिटेज सिटी योजना गोविन्द विहार में जाने वाली 60 फीट सेक्टर रोड सीमा में बनाए गए बाउण्ड्रीवाल, कोठरी सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन-13 में स्थित दौलतपुरा थाने के पास में करीब 32 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अक्षर एनक्लेव योजना पर जेडीए ने बुलडोजर चलाया। इससे पहले भी जेडीए यहां पर दो बार कार्रवाई कर चुका है। इस अवैध कॉलोनी पर जेडीए ने 14 नवम्बर 2024 व 27 मार्च 2025 को ध्वस्त किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश