Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. सागरप्रीत हुड्डा को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आदेश में एजीएमयूटी कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा को दिल्ली से स्थानांतरित कर चंडीगढ़ का डीजीपी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
आईपीएस अधिकारी सागर प्रीत हुड्डा इससे पहले दिल्ली में विशेष पुलिस आयुक्त-संचालन (पीसीआर एवं संचार) के पद पर भी कार्यरत थे। हुड्डा दिल्ली पुलिस बल के भीतर खुफिया अभियानों की देखरेख के साथ-साथ मीडिया संबंधों के प्रबंधन का भी काम देख रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी