Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-6 हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला
नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली हाई कोर्ट के लिए छह जजों की नियुक्ति की है। इसी के साथ राष्ट्रपति ने छह हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला करने और दो हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति का आदेश दिया है।
राष्ट्रपति ने तेलंगाना हाई कोर्ट के जस्टिस टी विनोद कुमार को मद्रास हाई कोर्ट, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस जयंत बनर्जी को कर्नाटक हाई कोर्ट, राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस अरुण मोंगा को दिल्ली हाई कोर्ट, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल को दिल्ली हाई कोर्ट, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस सुधीर सिंह को पटना हाई कोर्ट, राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस श्री चंद्रशेखर को बांबे हाई कोर्ट, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस ओमप्रकाश शुक्ला को दिल्ली हाई कोर्ट, मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस बट्टु देवानंद को आंध्रप्रदेश हाई कोर्ट, मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस विवेक कुमार सिंह को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट, केरल हाई कोर्ट के जस्टिस दिनेश कुमार सिंह को कर्नाटक हाई कोर्ट, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस विवेक चौधरी को दिल्ली हाई कोर्ट, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को राजस्थान हाई कोर्ट, गौहाटी हाई कोर्ट के जस्टिस सुमन श्याम को बांबे हाई कोर्ट, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट, बांबे हाई कोर्ट के जस्टिस नितिन वासुदेव सांब्रे को दिल्ली हाई कोर्ट, गौहाटी हाई कोर्ट के जस्टिस मानस रंजन पाठक को उड़ीसा हाई कोर्ट, गौहाटी हाई कोर्ट के जस्टिस लानुसुंगकुम जमीर को कलकत्ता हाई कोर्ट, कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस वी कामेश्वर राव को दिल्ली हाई कोर्ट ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।
इसी के साथ राष्ट्रपति ने मद्रास हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस केआर श्रीराम को राजस्थान हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को त्रिपुरा हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, त्रिपुरा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को तेलंगाना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को मद्रास हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार को गौहाटी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, पटना हाई कोर्ट के जस्टिस वीएम पंचोली को पटना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमरेश द्विवेदी