Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। झारखंड के हजारीबाग में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के गिद्दी-ए कोलियरी प्रोजेक्ट से जुड़े मैनेजर, दो क्लर्क और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर कोयला उठाने और उसके परिवहन में रिश्वत लेकर फायदा पहुंचाने का आरोप है।
सीबीआई की ओर से इसी साल 6 मार्च को संयुक्त आकस्मिक जांच के बाद यह मामला दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया था कि आरोपितों ने निजी लाभ के लिए कई कोयला उठाने वालों को अवैध तरीके से मदद दी। इस मामले में कुछ अज्ञात सरकारी और निजी लोगों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
गिरफ़्तार किए लोगों में अयोध्या करमाली (मैनेजर), मुकेश कुमार (क्लर्क), प्रकाश महली (क्लर्क) और विजय कुमार सिंह शामिल हैं। चारों आरोपितों को रांची में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा।
सीबीआई की तरफ से बताया गया है कि मामले की जांच अभी जारी है और आगे अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / prashant shekhar