Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 15 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत
जिले के भोगीपुर गांव में तीस साल बाद सूखे पड़े जोहड़ में अब फिर से पानी भरेगा। ट्यूबवेल
लगवाने की शुरुआत मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र कादियान ने की, जिससे ग्रामीणों और पशुपालकों
को बड़ी राहत मिलने जा रही है। यह कार्य न केवल पेयजल बल्कि पशुओं के लिए भी जीवनरेखा
बनेगा।
भोगीपुर
(राजलू गढ़ी) गांव में ड्रेन-6 के पास बने सूखे तालाब को फिर से जलमय बनाने के लिए
ग्राम पंचायत ने सवा तीन लाख रुपये की लागत से नया ट्यूबवेल लगवाने का काम शुरू किया।
विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर कार्य की विधिवत शुरुआत की और आश्वस्त किया
कि पानी की समस्या जल्द खत्म होगी।
विधायक
ने बताया कि यह जोहड़ पिछले करीब 30 वर्षों से सूखा पड़ा था। अब ट्यूबवेल से न केवल
तालाब भरेगा, बल्कि ग्रामीणों और मवेशियों को भी साफ पानी मिलेगा। ग्रामीणों ने ड्रेन-6
की सफाई करवाने पर विधायक का धन्यवाद किया और श्मशान घाट की ओर जाने वाली जर्जर पुलिया
के निर्माण की मांग उठाई, जिस पर विधायक ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सरपंच
सावन कुमार ने बताया कि यह जोहड़ तीन गांवों के लिए उपयोगी है और गर्मियों में मवेशियों
के लिए बड़ी राहत देगा। ड्रेन की सफाई से दुर्घटनाओं का खतरा भी अब कम हुआ है। कार्यक्रम
में चेयरमैन अनिल कुमार, पूर्व सरपंच वीरेंद्र समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक
ने दोहराया कि क्षेत्रीय विकास और समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना