उमर सरकार के प्रदर्शन पर भाजपा जम्मू-कश्मीर और देश के लोगों को गुमराह कर रही है सुरिंदर चौधरी
जम्मू, 15 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में वर्तमान सरकार के प्रदर्शन के बारे में जम्मू-कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के लोगों को कथित तौर पर गुमराह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कड़ी
उमर सरकार के प्रदर्शन पर भाजपा जम्मू-कश्मीर और देश के लोगों को गुमराह कर रही है सुरिंदर चौधरी


जम्मू, 15 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में वर्तमान सरकार के प्रदर्शन के बारे में जम्मू-कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के लोगों को कथित तौर पर गुमराह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कड़ी आलोचना की है। उपमुख्यमंत्री सरदार तेजिंदर पाल सिंह अमन प्रांतीय अध्यक्ष वाईएनसी जम्मू द्वारा शेर-ए-कश्मीर भवन जम्मू में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसमें वर्तमान सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों से प्रभावित दर्जनों युवा पार्टी में शामिल हुए हैं।

उपमुख्यमंत्री ने अपने आठ माह के कार्यकाल के दौरान सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से किए गए कई चुनावी वादे वर्तमान सरकार ने केवल 8 महीने के शासन में पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश में शासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और दिशा की बहुत जरूरी भावना लाई है।

चौधरी ने कहा भाजपा उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा प्रदर्शित तेज और कुशल शासन मॉडल को पचाने में असमर्थ है। जम्मू-कश्मीर के लोग खोखले नारों और जमीन पर वास्तविक काम के बीच अंतर देख रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता