एसएसबी ने नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ की संयुक्त गश्ती
अररिया 15 जुलाई(हि.स.)। एसएसबी 52वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी आमबाड़ी के जवानों ने नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार को भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्ती की। एसएसबी के बाह्य सीमा चौकी प्रभारी सहायक कमांडेंट संदीप आर्या के नेतृत्व में एसएसबी
अररिया फोटो:एसएसबी और एपीएफ की संयुक्त गश्ती


अररिया 15 जुलाई(हि.स.)।

एसएसबी 52वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी आमबाड़ी के जवानों ने नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार को भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्ती की।

एसएसबी के बाह्य सीमा चौकी प्रभारी सहायक कमांडेंट संदीप आर्या के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में संयुक्त रूप से एपीएफ जवानों के साथ पैदल गश्ती की।इस दौरान सीमा क्षेत्र से लगने वाले गांव के ग्रामीणों को तस्करी और नशा को लेकर जागरूक भी किया गया।एसएसबी और एपीएफ जवानों ने भारत नेपाल सीमांकन बॉर्डर पीलर का भी निरीक्षण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर