Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 15 जुलाई (हि.स.)।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर भंगहा पंचायत स्थित पैक्स गोदाम परिसर में सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन राज्य निबंधन सहयोग समिति, बिहार सरकार, पटना के पत्रांक 4097 (दिनांक 13.05.2025) के आलोक में संपन्न हुआ।
आम सभा का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष ने पैक्स सदस्यों को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सहकारी योजनाओं और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
बिहार सहकारिता अधिनियम 1935 की धारा 32(ए) के तहत प्रत्येक सहकारी समिति में वित्तीय वर्ष के छह महीने के भीतर वार्षिक आम सभा का आयोजन अनिवार्य है। इस सभा में प्रबंध कार्यकारी द्वारा विगत वर्ष के कार्यों की समीक्षा, अंकेक्षण प्रतिवेदन, सदस्यता विवरण, शेयर पूंजी, आदर्श कार्मिक नियमावली का अनुपालन, प्रशासनिक एवं वित्तीय निर्णयों पर चर्चा की गई। साथ ही सीएससी केंद्र संचालन एवं खाद्य व्यवसाय से जुड़े विषयों पर भी विचार किया गया।
कार्यक्रम में प्रबंधक विक्रम राज, समिति सदस्य किशोर यादव, ललटु यादव, रामानंद यादव, सुभाष यादव, आशीष कुमार, जयप्रकाश यादव, विवेक यादव सहित क्षेत्र के अनेक किसान उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह