छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर एबीवीपी करेगी विरोध—प्रदर्शन
जयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते बुधवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदेश में फिर से छात्र संघ चुनाव बहाली की
छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर एबीवीपी करेगी विरोध—प्रदर्शन


जयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते बुधवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदेश में फिर से छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

जयपुर प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने बताया कि इस साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजस्थान में 2 लाख 70 हजार सदस्य बनाएगी। जिसमें स्कूली स्टूडेंट्स से लेकर टेक्निकल एजुकेशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिसर चलो अभियान के जरिए स्कूली छात्रों को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता देगी।

एबीवीपी के जयपुर प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने बताया कि परिषद ने सत्र 2024-25 के लिए 2.70 लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें स्कूली छात्रों को भी बड़ी संख्या में जोड़ा जाएगा। तीन चरणों में चलने वाला सदस्यता अभियान 21 जुलाई से शुरू होगा। पहले चरण में 21 जुलाई से 26 जुलाई तक 10+2 विद्यालयों में सदस्यता की प्रक्रिया चलाई जाएगी। जिसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद दूसरा चरण 1 से 8 अगस्त तक महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में चलेगा। जबकि 8 से 13 सितंबर तीसरा चरण व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में होगा।

अभिनव सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की ओर से छात्रसंघ चुनावों को रोकना लोकतंत्र के विरुद्ध था। परिषद अब इस मुद्दे को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी और मांग करेगी कि छात्रसंघ चुनावों को तत्काल बहाल किया जाए। जिसको लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश