जेएनवीयू में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन : दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
जोधपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जोधपुर इकाई द्वारा आज ओल्ड कैंपस के बाहर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन ओडिशा की छात्रा एवं एबीवीपी कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी को न्याय दिलाने के उद्देश्य से किया गया, जि
jodhpur


जोधपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जोधपुर इकाई द्वारा आज ओल्ड कैंपस के बाहर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन ओडिशा की छात्रा एवं एबीवीपी कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी को न्याय दिलाने के उद्देश्य से किया गया, जिन्होंने कॉलेज के विभागाध्यक्ष द्वारा की गई मानसिक प्रताडऩा से आहत होकर आत्मदाह कर लिया था।

प्रदर्शन के दौरान प्रांत मंत्री पूनम भाटी ने कहा कि यह सिर्फ सौम्याश्री की नहीं, बल्कि हर उस छात्रा की आवाज है जो संस्थानों में हो रहे शोषण का शिकार हो रही है। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने सौम्याश्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दोषियों पर शीघ्र और सख्त कानूनी कार्रवाई करने और सभी महाविद्यालयों में आंतरिक शिकायत समिति का गठन अनिवार्य रूप से करने की मांग की। इस दौरान विभाग संयोजक ललित दाधीच, महानगर मंत्री विशाल गौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश