Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 15 जुलाई (हि.स.)। प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित पुंदाग स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर ट्रस्ट और एएसजी आई हॉस्पिटल के संयुक्त सौजन्य से आयोजित हुआ। इसमें कुल 90 लोगों की आंखों की जांच की गई।
मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 40 दिव्यांग निराश्रितों सहित कुल 90 लोगों के नेत्र की जांच की गई। साथ ही जरूरतमंद मरीजों के बीच निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद रियाज ने मरीजों की आंखों की जांच की और जरूरी परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र, प्रदूषण और पोषण की कमी के कारण नेत्र रोगों की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इससे नियमित जांच, उपचार से बचा जा सकता है। शिविर में रूपेश कुमार झा, श्रेया शुभम, निखिल गुप्ता और नीतिका कुमारी ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, शिवभगवान अग्रवाल, मधु जाजोदिया, पूरणमल सर्राफ, सुरेश चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar