नाइट सुपर बस से 32 लख रुपए बरामद
गुवाहाटी, 15 जुलाई (हि.स.)। गुवाहाटी के बाहरी इलाका खेत्री पुलिस ने नाइट सुपर बस से 32 लाख रुपए बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने बस चालक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि खेत्री पुलिस थाने की एक ईजीपीडी टीम ने था
नाइट सुपर बस से 32 लख रुपए बराबर


नाइट सुपर बस से 32 लख रुपए बराबर


नाइट सुपर बस से 32 लख रुपए बराबर


गुवाहाटी, 15 जुलाई (हि.स.)। गुवाहाटी के बाहरी इलाका खेत्री पुलिस ने नाइट सुपर बस से 32 लाख रुपए बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने बस चालक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि खेत्री पुलिस थाने की एक ईजीपीडी टीम ने थाना क्षेत्र इलाके के धूपगुड़ी के एक नाका चेकिंग के दौरान नाज़िरा से गुवाहाटी आ रही एक नाइट सुपर बस (एआर-16ए-8200) को रोका।

तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने बस से 32 लाख नकद बरामद किए गए। बरामद किए गए सभी नोट 500, 200 और 100 रुपये के है। नगद के अलावा डायरेक्टर पान मसाला 'शॉट स्क्रैच एंड विन' और डिस्काउंट टिकटों के बंडल भी बरामद किए गए हैं। नकदी और कूपन को जब्त कर लिए गए हैं। इस मामले में ड्राइवर और सहायक ड्राइवर सहित चार लोगों को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाया गया है। इस संबंध में पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी