Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लंदन, 13 जुलाई (हि.स.)। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में मुकाबला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए अभी 135 रनों की जरूरत है जबकि उसके पास 6 विकेट शेष हैं।
इंग्लैंड की दूसरी पारी तीसरे दिन 192 रनों पर सिमट गई, जिससे भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई। यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए, जबकि करुण नायर ने 14 रन और कप्तान शुभमन गिल केवल 6 रन बनाए। चौथे विकेट के रूप में नाइट वॉचमैन आकाशदीप को भेजा गया, जिन्होंने 10 गेंदों तक टिके रहने के बाद बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
स्टंप्स के समय केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं। अब भारत को जीत की ओर ले जाने की जिम्मेदारी राहुल और नए बल्लेबाज ऋषभ पंत के कंधों पर होगी।
चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत 2/0 से हुई थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरी टीम को 192 रनों पर समेट दिया। जो रूट 40 रन और बेन स्टोक्स 33 रन बनाकर इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर रहे। गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने सबसे अधिक विकेट चार विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। वहीं रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी को एक-एक सफलता मिली।
खेल के दौरान एक विवाद भी देखने को मिला, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट के आउट होने पर जश्न मनाते हुए सिराज का कंधा डकेट से टकरा गया, जिस पर सोशल मीडिया और क्रिकेट हलकों में काफी चर्चा हो रही है।
अब मुकाबला अंतिम दिन के लिए बचा है, जहां भारत को 135 रन और बनाने हैं और उसके पास केवल 6 विकेट शेष हैं। पिच की स्थिति को देखते हुए बल्लेबाजी कठिन होती जा रही है, ऐसे में केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाजों से भारत को बड़ी उम्मीदें होंगी। बचे हुए प्रमुख बल्लेबाजों में ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय