Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। बाहरी जिले के मंगोलपुरी फ्लाईओवर से जा रहे सफल डेरी के एक कर्मचारी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कर्मचारी फ्लाईओवर पर ही गिर गया। खून से लथपथ घायल को रोहिणी के आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मंगोलपुरी स्थित ए ब्लाक निवासी 25 वर्षीय शत्रुधन के रूप में हुई है।
मंगोलपुरी थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित चालक को गिरफ्तार कर ट्रक भी जब्त कर ली है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह 6:23 बजे मंगोलपुरी थाना पुलिस को एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली, जिसमें एक ट्रक चालक ने मंगोलपुरी फ्लाईओवर पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी समेत पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर एक रायल एनफील्ड मोटरसाइकिल और एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में मिले। पता चला कि घायल व्यक्ति को पहले ही कैट एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया जा चुका था। पुलिस ने घटनास्थल पर क्राइम टीम को बुलाया। घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। घटनास्थल पर पुलिस को कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक की पहचान बिहार के मधेपुरा निवासी अजय सिंह के रूप में हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी