Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 13 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। रविवार काे केन्द्रीय मंत्री शिवराज की संवेदनशीलता एक बार फिर देखने मिली है। राजधानी भोपाल के चेतक ब्रिज पर एक सड़क हादसा हुआ, जहां एक युवक गंभीर रूप से घायल पड़ा था। जैसे ही शिवराज सिंह का काफिला वहां से गुजरा, उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल की हालत देखकर उसे अपनी ही गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। इतना ही नहीं, उन्होंने अस्पताल प्रशासन से खुद बात कर इलाज में कोई कमी न होने देने के निर्देश भी दिए। उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, शिवराज सिंह चौहान रविवार को राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वे चेतक ब्रिज से गुजर रहे थे। इस दौरान चेतक ब्रिज पर भीड़ इकट्ठा देख शिवराज ने अपना काफिला रुकवाया। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को देखा, जिसके बाद उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया। इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल भी पहुंचवाया। वीडियो में शिवराज का काफिला रुकते ही एक महिला उनके पास पहुंचती है और कहती है कि सर एक्सिडेंट हो गया है। बिना देर किए शिवराज अपने सहयोगियों से कहते हैं कि घायल युवक को गाड़ी में ले चलो। इतना ही नहीं शिवराज सिंह भी स्वयं उस युवक को उठाने में मदद करते हैं। वे अपने सहयोगियों से कहते हैं कि एक लोग मेरे यहां से अस्पताल जाएं। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को फोन कर त्वरित उपचार के लिए निर्देशित भी किया। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने उनका धन्यवाद किया और कहा कि मामा हम आपको बहुत मिस करते हैं।
शिवराज सिंह संवेदनशील नेताओं में एक माने जाते हैं। यह पहला माैका नहीं जब उन्होंने सड़क हादसे में घायल की मदद की हाे। इसके पहले भी वे कई बार सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कर चुके हैं। घायल के परिजनों ने मंत्री शिवराज के इस कदम की सराहना करते हुए उनका आभार जताया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे